Tuesday, September 20, 2022

My deposits @YES bank....

करता हूं Pooja, Hari के Priya अवतारो की,
Rama की, Krishna की,
माँगता हूं Ashish, जीवन मे Santosh हो,
Dhan से भरा मेरा कोष हो,
चाहता हूं Prakash, उस Vishkha (star) से,
कि Farooq (who distinguishes between right and wrong) सा भेद पहचानू गलत और सही से,
चाहता हूं Chintan, Vidhi जिस से,
जीवन मे Labh भी हो Sulema (peace) भी,
माँगता हूं Aayush, जिस मे Prasad रूपी ज्ञान हो,
Nitin (one having knowledge of morality) सा वरदान हो और जीवन मे सदा Jai हो!!!!

Thank you guys for being part of my Journey.




Sunday, April 27, 2014

जखम देनेवाले मलहम मलने लगेगें

ख्वाब खुली आँखों में जब पलने लगेगें,
सपने खुदबखुद हकीक़त में बदलनें लगेगें॥

झुक जायेंगे तख्तोताज़ सारे,
तेरी चमक के सामने, आफताब ढलने लगेगें॥

----------------------X-----------------------

खरीद लूंगा तुमसे, सारी उदासियाँ तुम्हारी,
सिक्के मेरे मिज़ाज़ के जब चलने लगेगें॥

-----------------------X----------------------

बुरा किया भी है तो ये उसका करम है,
तू नेकिया कर, पत्थर पिघलने लगेगें॥

खिलखिला के मुस्कुरा मुसाफिर  इस तरह,
कि जखम देनेवाले मलहम मलने लगेगें॥






आफताब: Sun
मिज़ाज़: State of mind, nature, mood
करम (कर्म): doings, act

Thursday, June 6, 2013

........नहीं जाता

दिल में उठी हर बात को कहा नहीं जाता,
अंधो के शहर में आइना बेंचा नहीं जाता॥ 

जलना ही है तो चिराग बन, उजाले के लिए,
चिराग बन कर चिराग से जला नहीं जाता॥

आसमान पे नज़र रखने वाले पैर ज़मीं पे रख,
औरो के कंधो पर चढ़ कर कभी उड़ा नहीं जाता॥

कुछ पाने के लिए कुछ दे दिया तो सौदा हुआ,
पर दोस्ती में तो खुदगर्ज बना नहीं जाता॥

जैसा देस हो वैसा भेस भी होना चाहिए मुसाफिर,
अंगारों के बिच कागज़ का लिबास ओढ़ा नहीं जता॥











Sunday, May 12, 2013

दूर रह कर भी मेरी माँ सपनों में आती है




मेरी जुगनू सी चमक को भी सूरज बताती है,
दूर रह कर भी मेरी माँ सपनों में आती है|

जीवन के हर मौसम में, मै महफूज़ रहता हूँ,
तू धुप को छाव, बारिश को छाता बनाती है,

मुसीबतों का हो पहाड़, चाहे हो कष्ट हज़ार,
हसकर लड़ता हूँ, ये तेरी तालीम सिखाती है,

आसमान से भी ज्यदा तेरा प्यार, तुझपे सारी ख्वाहिशे निस्सार,
कैसे लिखू जो सोचता हूँ, तू मेरे शब्दों में भी  तो न समाती है,

चोट लगने पर कोई रब को है याद करता,            (हे राम, या अल्ला ,OMG )
मुझे मेरी हर चोट पर तू याद आती है,                 ( आई ग, हे माँ)



                                                              - Your beloved son
                                                                   Anoop
                   



Saturday, April 20, 2013

अंजाम की परवाह न कर

गिले परो से ही सही, तू परवाज़ कर के देख,
अंजाम की परवाह न कर, आगाज़ कर के देख,

बिना मांगे तो माँ भी नहीं पिलाती दूध,
चाहता है तू कुछ तो आवाज़ कर के देख,

मदद मांगने पर की तो क्या की तूने,
उल्टा दोस्ती में तो ये रिवाज़ कर के देख,

मंजिल तक पहुचुंगा ये यकीं है खुद पे,
दुश्मन से कह दे,  ऐतराज़ कर के देख,

खुदा बरकत से नवाज़ेंगा तुझे मुसाफिर ,
कल का काम भी कभी आज कर के देख।



परवाज़: First flight of  bird
अंजाम : Result
आगाज़ : Start

Sunday, March 3, 2013

दोस्ती में परखना मत, भरोसा कम होता है

दोस्ती में परखना मत, भरोसा कम होता है,
इबादत में खलल पड़े, तो सजदा कम होता है,

दौलत, ज्ञान हो अगर, रब का करो शुक्रिया,
पर उजाला बाटने से ही, अँधेरा कम होता है,

इधर मदद की आपने, और उधर जता दिया,
ऐसा करने में,  दुवावो का असर कम होता है,

अगर तूफ़ान के सफ़र में कोई हम राह हो साथ,
तो हिम्मत हौसला बढ़ता, और डर कम होता है,

ख़ुशी, गम छुपाकर क्या जोड़ रहा है मुसाफिर,
बाटने से ख़ुशी बढती, और गम कम होता है,



Wednesday, January 23, 2013

College का वो आम दिन भी खास हो गया

College का वो आम दिन भी खास हो गया,
देखा जिस दिन तुमको दिल झककास हो गया।।

Literature में "Love at First sight"  सुना था कभी,
उस दिन तो EROS पर विश्वास हो गया।।    

Thursday, January 10, 2013

याद मुझको जब करो, थोडा मुस्कुरा लेना


वकत की शाख से कुछ हसीन लम्हे चुरा लेना,
याद मुझको जब करो, थोडा मुस्कुरा लेना।।

घास का तिनका हूँ, रखना दिल के Garden में,
डुबो ज़िन्दगी में कहीं, तो सहारा बना लेना।।

Note book का Last page हूँ, फटने न देना मुझे,
Pen ज़िन्दगी की जब रुके मुझ पर चला लेना।।

हँसी का Gold Coin हूँ, रखना दिल के Locker में,
ज़रूरत ज़िंदगी में जब पड़े खर्च कर लेना।।





Poha-eatery  is dedicated to all my Beloved Friends.

Monday, December 10, 2012

शादी Love हो या Arrange?


एक बार महफ़िल जमी थी सलाहकारों की,
राजा के दरबार में कुछ वफादारो की,

राजा ने पूछा सलाहकारों से:

Question  है ये बड़ा strange,
शादी  Love हो या Arrange?


इस पर एक सलाहकार उठा और बोला,

गुस्ताखी माफ़ हो महाराज, आप ही है हमारे सरताज,
आपके प्रशन का उत्तर इस तरह देता हूँ,
पर ध्यान रहे सरताज,
मुफ्त में सलाह तो में अपने DAD को भी नहीं देता हूँ,

प्रशनहै गंभीर आपका, समस्या हो सकती है विकट,
एक ही गलत STEP और  कट सकता है आपका TICKET
event management में MBA किया हूँ, मेरे पास भी है range
प्रशन आपका हल कर दूंगा, शादी  Love हो या Arrange?

आज की तारीख में सब हो गए है खान दानी,
जात पात कुछ रहा नहीं कहते है सब ज्ञानी,
आपके क्रिया कर्म का में करता हूँ अध्भूत  बंदोबस्त,
फिक्र ज़रा भी न करे आप नहीं होंगे  दुर्घटना ग्रस्त,
इतिहास के पन्नो पर हो जाएँगी ये शादी EXTRAVAGANCE
प्रशन आपका हल कर दूंगा,शादी  Love हो या Arrange?

स्वयम्बधू का खेला होंगा मिलेंगी आपको VARIETY
BROADCAST करवाऊंगा देखेंगी पूरी SOCIETY
INTERNET पर विडियो होंगे लोग करेंगे VOTING
TRP से पैसा आयेंगा मेरी भी होंगी SETTING
DEMO-CRACY के TAG के UNDER आप कर लेना चयन
VOTING तो बहाना है आप बिंदास लडायिये नयन
इस तरह वधु की LOVE और आपकी शादी होंगी ARRANGE
तो न घबराये सरताज
QUESTION भले ही हो आपका STRANGE
शादी आपकी LOVE  भी होंगी जो करवाऊंगा में ARRANGE







Saturday, November 3, 2012

तू क्यूँ ...............


तू क्यूँ जिंदगी जीना है चाहता?
जब बारिश के डर से, पतंग नहीं है उडाता।

तू क्यूँ  औरो पर ऊँगली हें उठाता?
खुद सच कहने से  है डरता, सच्चाई जानना है चाहता।


तू क्यूँ वीरानियो से है घबराता?
कोई अपना तो क्या अँधेरे में साया भी छोड़ है जाता ,

तू क्यूँ दुसरो को है समझाता?
पत्थर तू है खुद, दुसरो को मोम बनाना है चाहता।

तू क्यूँ इबादत को  है भटकता ?
रब खुद है तुझमें  तू मंदिर मस्जिद है करता।

तू क्यूँ इज्ज़त है चाहता?
देने को तेरे पास न है कुछ  फिर भी नहीं है कमाता।

तू क्यूँ खुदको बादशाह है समझता?
औरो की नजरो से देख, क्या आईना कभी है सच कहता।



















Tuesday, February 28, 2012

..........तो फिर कुछ बात बने,

गलती करे हम, सुधारे कोई और ,
सुधारकर भी न जताए हमें, तो फिर कुछ बात बने,

वादा करें निभाने का और मुकर जाए,
इस पर भी वो इतराए, तो फिर कुछ बात  बने,


नशा होता है, मय (शराब)  से,
कोई आँखों से कराए, तो फिर कुछ बात बने,

इबादत कर पत्थर की, भगवान बनाया उसे,
इस पत्थर को इंसान बनाए, तो फिर कुछ बात बने,

उजाला होता है, शमा के जलने से,
दिल जला कर उजाला कराए, तो फिर कुछ बात बने,

अंजाम पता है हमें भी तुम्हें भी,
फिर भी गलती फरमाए, तो फिर कुछ बात बने,

रट कर तो marks सब लाते है,
समझ कर जज़्बात हमें भी समझाए, तो फिर कुछ बात बने,



Lines have thr mean too but are dedicated :
1 :To  MOM
2 :To betrayer around
3 :To DHL
4 :To My beloved Friends
6 : To Bongar
7 :To Belapur

5: will be dedicated in future













Saturday, December 10, 2011

Have I made it large : Lala के लाल !

Lala के लाल का एक ही सवाल, have I made it LARGE,
Bossy बात नहीं ये Whisky की, ये बात है थोड़ी dusky सी!

Monday, August 22, 2011

Slide Show of Reunion : M@NG@Lzzzzzzz











Chikaldara, a hill station near Amravati, Maharashtra. The place got its name from a mythological story which says that Bhim (Warrior of Mahabharat, a Pandava) had killed a devil name Kichak ('Chikal' sounds good) in this valley ('Dara' in Hindi) 

Friday, July 29, 2011

You have to lift me too..


Sabka malik ek
Lord Sai baba in our college lift

This was taken in Mumbai in our college lift (elevator). In public places all over India – we've seen images of Gods Pasted on walls excellent tool used to stop our so called painful unbearable unsupportive जनता